बदमाशों के हौंसले बुलंद, सुनी दुकान से मोबाइल ले उड़े उचक्के
सोमवार, 31 जनवरी 2022
बस्सी में बदमाशों के हौंसले बुलंद, सुनी दुकान से मोबाइल ले उड़े उच्चके
चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी कस्बे में पिछले कुछ दिनों से बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं, तो वहीं दुसरी ओर अब बदमाश सरेआम दुकान के अंदर घुसकर मोबाइल चुराने की घटना को अंजाम देने लगे हैं,
ऐसा ही एक मामला रविवार शाम को कस्बे के लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास रहने वाले गणपत सुनार की दुकान से दो बाइक सवार युवको ने मोबाइल चुराने की घटना को अंजाम दिया
चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई।
पीड़ित गणपत सुनार ने बताया कि वह मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था, उसी दौरान वो बात करते-करते घर के अंदर चला गया।
वहीं दुकान पर उनके बेटे का मोबाइल काउंटर पर पड़ा हुआ था, जब वो बात करके वापस दुकान पर आया तो मोबाइल काउंटर पर नही मिला, उसने दुकान पर तलाश किया, लेकिन मोबाइल नही मिलने पर दुकान के पास लगे एक सीसीटीवी फुटेज में देखा तो दो बाइक सवार दो युवक दूकान के बाहर आये, जिसमे से पीछे बैठे एक युवक ने नीचे उतरकर दुकान के अंदर प्रवेश कर मोबाइल उठाया और दोनों युवक बाइक पर बैठकर फरार हो गए।
सरेआम दुकान से चोरी की घटना होने की जानकारी लोगों को होने पर लोगों में भय व्याप्त हो गया।
साथ ही सीसीटीवी कैमरे में कैद विडियो में साफ दिखाई दे रहा हैं कि बदमाश कितने सलीके से दुकान के अंदर जूते उतारकर गये मोबाईल उठाया पुनः जूते बैठकर पहने फिर बाइक पर बैठकर निकल गये। जिससे साफ जाहिर होता हैं कि बदमाशों कितने बेखौफ हैं ?
बस्सी कस्बें में बेखौफ होते बदमाशों से आमजन में विश्वास अपराधियो में खौफ रखने वाली पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
साथ ही मुख्य बाजार में भी दिन दहाड़े हो रही चोरी के घटनाओं पर साफ तौर पर झलकता हैं कि चोरो में दुर दुर तक पुलिस का कोई डर-खौफ नजर नहीं आता। तो फिर आमजन कैसे सुरक्षित रहेगा
मेवाड़ न्यूज़ बस्सी से महावीर नामधरानी की रिपोर्ट