श्री वैष्णव बैरागी समाज द्वारा जगत् गुरु श्री रामानन्दाचार्य स्वामी की जयंती मनाई गई!
सोमवार, 24 जनवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री वैष्णव बैरागी समाज माण्डल भीलवाड़ा के तत्वावधान में वैष्णव संप्रदाय के धर्म गुरु जगत् गुरु स्वामी श्री 108 श्री रामानन्दाचार्य जी महाराज की जयंती मनाई गई है, कार्यक्रम की शरुआत मुख्य अतिथि श्रीमान लक्ष्मण टीलावत (सरपंच प्रतिनिधि धनोप), विशिष्ट अतिथि हनुमान वैष्णव अरनिया घोड़ा ने श्री गुरु देव जी की तस्वीर के दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वक्ताओं ने जगत् गुरु जी की जीवनी व योगदान पर प्रकाश डाला! कार्यक्रम में सामाजिक कुरितियों पर विचार-विमर्श किया गया है व सभी ने समाज को संगठित करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। इस दौरान शिवराज दिवाकर, हेमराज टीलावत,महावीर हरिपुरा (माण्डल), रामपाल वैष्णव, रामप्रकाश वैष्णव, प्रभु दास वैष्णव, महावीर वैष्णव, मयंक वैष्णव, दिनेश वैष्णव, शिवराज वैष्णव, गोवर्धन वैष्णव, सत्यनारायण वैष्णव, पवन वैष्णव, हनुमान वैष्णव, दिनेश खारी का लाम्बा, प्रभु वैष्णव सहित समाज बन्धुओं ने भाग लिया है ।