-->
नेवरिया में 700 जन समुदाय को अमृतादि क्वाथ वितरण

नेवरिया में 700 जन समुदाय को अमृतादि क्वाथ वितरण



राशमी। (कैलाश चन्द्र सेरसिया) वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु सोमवार को क्षेत्र के राजकीय आयुर्वेद औषधालय नेवरिया द्वारा अमृतादि क्वाथ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डा.नितिन कुमार के निर्देशन मे बनाया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ,राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, महाराजा स्कूल नेवरिया के विद्यार्थियों व समस्त स्टाफ  एवं ग्रामवासियों को अपने शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु अमृतादि क्वाथ का  वितरण किया गया । अमृतादि क्वाथ वातश्लैष्मिक क्वाथ, अडूसा,  गुड, अदरक, हल्दी ,तुलसी पत्र आदि जड़ी बूटियों के मिश्रण से तैयार किया गया। इस कार्यक्रम में  राजकीय आयुर्वेद औषधालय पहुंना कंपाउंडर रतनलाल स्वर्णकार व योगेश शर्मा नेवरिया  ने क्वाथ वितरण में अपना सहयोग दिया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article