पूर्व विधायक धाकड़ के जन्मदिन पर 51 यूनिट रक्तदान
मंगलवार, 18 जनवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। पूर्व विधायक विवेक धाकड़ के जन्मदिन के अवसर पर ऊपरमाल भील समाज द्वारा भील समाज के छात्रावास में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 51 यूनिट रक्तदान हुआ। पूर्व विधायक धाकड़ ने माजी साहब का खेड़ा चारभुजा मन्दिर में हवन-अनुष्ठान कर अपने जन्मदिन के कार्यक्रम की शुरुआत की। बिजौलिया उपखण्ड के दर्जनों स्थानों पर विवेक धाकड़ की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं व विभिन्न संस्थाओं ने उनका जन्मदिन मनाया। रक्तदान शिविर में पूर्व विधायक धाकड़ के साथ अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। जिनका भील समाज के पदाधिकारियों ने स्वागत किया व जन्मदिन का केक काटकर धाकड़ को बधाई दी। धाकड़ ने थडोदा स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय,सलावटिया व नयानगर सीनियर सेकंडरी स्कूल में छात्राओं को साइकिलें वितरण की। आदर्श धाकड़ विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल समेत बिजौलियां कस्बे में भी दर्जनों जगहों पर केक काटकर धाकड़ को जन्मदिन की बधाई दी गई।