भाविप व जीवन ज्योति समूह द्वारा शहीदों की याद में आयोजित रक्तदान शिविर में 225 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ!
रविवार, 30 जनवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) पुलवामा शहीदों की याद में शहीद दिवस पर भारत विकास परिषद गुलाबपुरा जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के संयुक्त तत्वाधान हुरडा़ में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन वृंदावन भवन में किया गया, जिसमें 225 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।
रक्तदान शिविर परिवहन निरीक्षक केकड़ी लवलीश टेलर के मुख्यआतिथ्य में व प्रातीय प्रभारी किशोर राजपाल एवं समाजसेवी रतनलाल काबरा , शिक्षाविद सत्यनारायण अग्रवाल के आतिथ्य में एवं संरक्षक केडी मिश्रा की अध्यक्षता में भारत माता ,स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन व शहीदों को पुष्पांजलि के साथ शुरू हुआ।
शिविर में 12 महिलाओं सहित कुल 225 यूनिट रक्त विद्यापति ब्लड सेंटर अजमेर की टीम ने एकत्रित किया । प्रत्येक रक्तदाता को एक एक हैल्मेट व अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया ।
मुख्य अतिथि टेलर ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस शिविर में रक्तदान के साथ-साथ रक्तदाताओं को हेलमेट प्रदान करके सड़क सुरक्षा का जो संदेश दिया गया है। यह शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है।
इस दौरान अध्यक्ष सुधीर पारीक, उपाध्यक्ष अशोक अजमेरा, महिला प्रमुख पिंकी शर्मा ,सचिव अरुण जैन , सेवा प्रमुख सम्पत व्यास , राजेंद्र माहेश्वरी, शिव टेलर, रतन लाल लखारा, कोषाध्यक्ष राहुल काबरा, हरिओम मेवाड़ा, मंजू लक्षकार, निर्मला माहेश्वरी, कन्हैया लाल सोनी, प्रहलाद झंवर , भावेश पाराशर , देवेंद्र माहेश्वरी, देबी लाल माली एवं परिषद के कई कार्यकर्ता , जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के रामगोपाल शर्मा, भागीरथ, दिनेश भांबी, कुलदीप साहू सहित कार्यकर्ता मौजूद थे। रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाऔं रेड आर्मी ब्लड हेल्पलाइन ब्यावर,जय अंबे सोशल ग्रुप देवलिया कंला व भगत मंडली आगूचा का अभिनंदन पत्र लेकर सम्मान किया गया।