कोविड-19 निगरानी समिति की बैठक
सोमवार, 31 जनवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। उप खंड अधिकारी बिजौलिया के निर्देशानुसार कोविड़-19 के संक्रमण को रोकने हेतु ग्राम पंचायत छोटी बिजौलियां की ग्राम स्तरीय निगरानी समिति की बैठक भगवती प्रसाद शर्मा पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुई। इसमें पर्यवेक्षक के रूप में प्रभुलाल धाकड़ विकास अधिकारी बिजौलिया तथा नोडल अधिकारी के रूप में उदयलाल कोली सहायक कृषि अधिकारी बिजौलिया ने भाग लेकर दिनांक 1 फरवरीको कोरोना टीकाकरण अधिकाधिक संख्या में कराने का आव्हान किया। साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम क्वारन्टीन करने तथा रोजाना प्रगति से सूचित करने के लिए पाबंद किया। कोली ने हर 15 दिन में इसकी बैठक करने का सुझाव दिया। बैठक में पटवारी दुर्गेश वैष्णव, कृषि पर्यवेक्षक ललित धाकड़, कोविड सहायक अर्जुन धाकड़, बीएलओ महावीर प्रसाद मीना,कैलाशचंद्र मीना, मेघराज मीना, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेमलता सेन,सीतादेवी शर्मा, संतरा मीना, सुलोचना धाकड़ व हेमा सेन मौजूद रहे।