-->
गागेडा ग्राम में पराक्रम दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 178 यूनिट रक्त संग्रह हुआ!

गागेडा ग्राम में पराक्रम दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 178 यूनिट रक्त संग्रह हुआ!

गागेड़ा (रामकिशन वैष्णव) नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर  जीवन ज्योति रक्तदाता समूह एवं भारत विकास परिषद गुलाबपुरा के संयुक्त तत्वाधान में स्व सोनू जाट, स्व गुलसन जीनगर, स्व मुकेश नाथ  की पुण्य स्मृति में आयोजित  रक्तदान शिविर में 178 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ!   राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गागेडा के परिसर में आयोजित  शिविर  का  शुभारंभ   परिवहन निरीक्षक अजमेर  अनिल शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं अमरचंद जाट,नोरतमल जीनगर,सुखा नाथ योगी के आतिथ्य में भारत माता  और महापुरुषों के छायाचित्र के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ। शिविर में कुल 178 यूनिट रक्त रामस्नेही ब्लड बैंक टीम ने एकत्रित किया । प्रत्येक रक्तदाता को हेलमेट व अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया । मुख्य अतिथि शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस शिविर में रक्तदान के साथ-साथ रक्तदाताओं को हेलमेट प्रदान करके सड़क सुरक्षा का जो संदेश दिया गया है ,यह गागेडा़   इन तीनों स्वर्गीय युवाओं को सच्ची श्रद्धांजली है। इससे सुरक्षा से संबंधित जागरूकता बढ़ेगी। हुरड़ा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ सरपंच हस्तीमल चौधरी , उपसरपंच महावीर नाथ योगी , गांधी विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यनारायण अग्रवाल, रक्तदान प्रणेता राजेंद्र माहेश्वरी, प्रांतीय पदाधिकारी किशोर राजपाल, पंचायत समिति सदस्य गणेश देवाशी ने रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन किया । इस  दौरान महावीर सोनी, सम्पत व्यास , पिंकी शर्मा, शिव टेलर,सुरेन्द्र माहेश्वरी, रतन लाल लखारा , राहुल काबरा व जय अंबे सोसीयल ग्रुप के अध्यक्ष शेर सिंह नरुका सहित रेड आर्मी ब्लड हेल्पलाइन ब्यावर ,जीवन ज्योति रक्तदाता समूह व भारत विकास परिषद के कई कार्यकर्त्ता सहित ग्राम के  युवाओं ने सेवाएं दी।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article