-->
पैरोल पर चल रहे व्यक्ति के मकान से 16 किलो अफीम छ: क्विंटल डोडा-चुरा सहित ढाई लाख रुपये नकद बरामद

पैरोल पर चल रहे व्यक्ति के मकान से 16 किलो अफीम छ: क्विंटल डोडा-चुरा सहित ढाई लाख रुपये नकद बरामद

पैरोल पर चल रहे व्यक्ति के मकान से 16 किलो अफीम छ: क्विंटल डोडा-चुरा सहित ढाई लाख रुपये नकद बरामद

मेवाड़ न्यूज़ बस्सी/चित्तौड़गढ़- 

जिले के कनेरा क्षेत्र में नारकोटिक्स की टीम ने एक व्यक्ति के मकान पर दबिश देकर वहां से 16 किलो अफीम व छह क्विंटल डोडाचूरा सहित ढाई लाख रुपए की नकदी पकड़ी हैं। लेकिन आरोपी नारकोटिक्स नीमच की टीम को गच्चा देकर भागने में सफल हो गया, नारकोटिक्स की टीम की ओर से जांच में यह भी सामने आया कि यह मुल्जिम पैरोल पर चल रहा था जिसकी अब तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), मध्यप्रदेश इकाई के नारकोटिक्स की टीम को विशेष सूचना मिली जिसमें बताया गया कि चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा तहसील क्षेत्र के श्री पूरा गांव में एक व्यक्ति अपने आवास पर अफीम एकत्रित कर रहा हैं। साथ ही अफीम के भूसे की अवैध तस्करी और परिवहन में शामिल हैं सीबीएन नीमच के अधिकारियों की टीमें और सीबीएन सिंगोली का गठन कर शनिवार को मौके पर पहुंची, जहां गांव में संदिग्ध के घर पर छापा मारा गया, जहां करीब 34 बोरी पोस्ता पुआल 600 किलो, 16 किलो अफीम और 2.5 लाख रुपये नकद व तस्करी में प्रयुक्त एक वाहन मिला जिसे एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत जब्त कर एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया हैं। 

जानकार सूत्रों ने बताया कि इस मामले का मुख्य आरोपित शांतिलाल धाकड़ नारकोटिक्स की टीम को गच्चा देकर भागने में सफल रहा जानकारी मिली हैं कि आरोपित पैरोल पर आया हुआ हैं और फिर से तस्करी में लिप्त हो गया है। नारकोटिक्स की टीम मामले की जानकारी जुटा रही हैं।

मेवाड़ न्यूज़ बस्सी, चित्तौड़गढ़ से महावीर नामधरानी की रिपोर्ट

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article