गुलाबपुरा पालिका में 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज का हुआ लोकार्पण!
मंगलवार, 25 जनवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका में स्थापित गंगन चुम्बी 20*30 के तीरंगा 100 के राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण मंगलवार को पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाडा, पालिका चेयरमैन सुमित काल्या प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ पुलिस उपाध्यक्ष लोकेश मीणा ने विधि विधान से पूजा करके किया गया! इस दौरान थानाधिकारी सतीश मीणा, पार्षद महावीर लढा, रामदेव खारोल, राजेश बिलाला, सलीम बाबू, मधुसूदन पारीक, अविनाश मेवाडा, गुड्डू कुरेशी,सलाम भाई, लोकेन्द्र सिंह, लक्ष्मी लाल धम्माणी, गोपाल कुम्हार, अन्नू खींची,निहाल चंद संचेती, दिनेश शर्मा,
पालिका ईओ जगदीश सोंलकी ,पंडित रामगोपाल शर्मा, रतन लाल चौरडिया, इदरचंद टेलर सहित पार्षदगण, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन मौजूद थे!