-->
रैकी कर मोटरसाईकिलें चुराने  वाले शातिर वाहन चोर गिरफतार

रैकी कर मोटरसाईकिलें चुराने वाले शातिर वाहन चोर गिरफतार


 जिला पुलिस अधीक्षक, भीलवाडा श्री आदर्श सिधू द्वारा भीलवाडा मे बढ रही वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम व उक्त घटनाओ का खुलासा करने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक एंव श्रीमति चंचल मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा भीलवाडा के निर्देशन मे श्री लोकेश मीणा वृत्ताधिकारी गुलाबपुरा जिला भीलवाडा के निकटतम सुपरविजन मे गठित विशेष टीम के सदस्यो के द्वारा कडी मेहनत व अथक प्रयास से प्रकरण मे मुल्जिमान को गिरफतार कर 8 मोटरसाईकिल व 1 स्कूटर बरामद किये ।

घटना का संक्षिप्त विवरण - दिनांक 24.12.2021 को प्रार्थी सत्यनारायण कलाल पिता श्री देबी लाल जी कलाल उम ्र बालिग निवासी सांपला तहसील केकडी हाल मुकाम गुलाबपुरा थाना गुलाबपुरा जिला भीलवाडा ने उपस्थित थाना हो एक टाईपशुदा रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि दिनांक 22.12.2021 का े दोपहर के करीब 01.00 बजे मै प्रार्थी अपनी मोटरसाईकिल हीरो एच एफ डिलक्स रजिस्टेªशन क्रमांक त्श्र51ैठ9548 चेचिस नम्बर डठस्भ्।11।ज्थ्4थ्14298 इन्जिन न ं. भ्।11म्श्रथ्4थ्14394 को लेकर गुलाबपुरा स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी उधान के बाहर खडी कर लॉक लगाकर असल चाबी अपने पास लेकर पार्क के अन्दर चला गया। कुछ समय पश्चात पुनः लोटने पर देखा की पार्क के बाहर खडी मेरी उक्त मोटरसाईकिल नही मिली। जिस पर मैंने आसपास सभी जगह अपनी मोटरसाईकिल की तलाश की परन्तु आज दिनांक तक मुझ प्रार्थी की उक्त मोटरसाईकिल का कोई पता नही चल पाया है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 392/2021 धारा 379 भादस म े कायम कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

टीम का गठन - सम्पति सम्बधि अपराधो की रोकथाम व चोरो की धरप्पकड अभियान के तहततत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय भीलवाडा श्री आदर्श सिधू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया, शाहपुरा श्रीमति चंचल मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक महोदय वृत गुलाबपुरा के निकटतम सुपरवीजन में निम्न टीम का गठन किया गया। 

गठित टीम के सदस्यो के द्वारा कडी मेहनत व अथक प्रयास कर व खूफिया तौर से आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता से अभियुक्त 1.सलमान खां पिता श्री क ेसर खां उम ्र 20 साल जाति कायमखानी मुसलमान निवासी मेघरास थाना बन ेडा जिला भीलवाडा, 2.आसिफ खान पिता श्री गुल्ल ू खान जाति मुसलमान उम ्र 27 साल निवासी मराठा कॉलोनी जवाहरनगर भीलवाडा को दस्तयाब किया जाकर अनुसंधान किया गया तो अभियुक्तगण ने मुखर्जी उद्यान गुलाबपुरा व गुलाबपुरा अस्पताल से 08 मोटरसाईकिल व 01 एक्टीवा गाडी चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर मुल्जिमानसलमान खां व आसिफ खांन को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। 

गिरफतारशुदा अभियुक्त -

1.सलमान खा ं पिता श्री केसर खां उम ्र 20 साल जाति कायमखानी मुसलमान निवासी मेघरास थाना 

बन ेडा जिला भीलवाडा, 

2.आसिफ खान पिता श्री गुल्लू खान जाति मुसलमान उम ्र 27 साल निवासी मराठा कॉलोनी 

जवाहरनगर भीलवाडा

तरीका वारदात:- मुल्जिम द्वारा गुलाबपुरा पार्क व अस्पताल गुलाबपुरा के बाहर खडी मोटरसाईकिलो को मौका देखकर च ुरा लेना व भीलवाडा ले जाकर बेच देना।


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article