भाविप गुलाबपुरा ने दूरस्थ क्षेत्र मे जाकर विद्यार्थीयो को स्वेटर का वितरण किया
गर्म वस्त्र पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए
"मानव सेवा सबसे बड़ा पुनीत कार्य है"। जयदेव व्यास
शाहपुरा@मेवाड़ न्यूज़|| भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा के सौजन्य से शाहपुरा तहसील क्षेत्र के भीलो का खेड़ा प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में भामाशाह प्रहलाद झंवर के मुख्य अतिथ्य व अध्यक्षता पूर्व सी बी ई ओ भारत विकास परिषद शाहपुरा शाखा अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जय देव व्यास की अध्यक्षता एवं श्रीमती बीना झंवर , शिक्षाविद् रतन लाल लक्षकार के विशिष्ट अतिथ्य में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में 53 जरूरतमंद जर्सी का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष जयदेव व्यास ने कहा कि दूरस्थ ग्रामीण अंचल में जाकर जरूरतमंद लोगों की मदद करना सराहनीय पहल है। मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है, नर सेवा ही नारायण सेवा है। उन्होंने सक्षम लोगों को आगे आकर मानवता की सेवा के पुनीत कार्य के लिए आह्वान किया।
इस अवसर पर परिषद कोषाध्यक्ष सत्यनारायण सेन ,उपाध्यक्ष राजेंद्र मूंदड़ा , पूर्व कोषाध्यक्ष भेरुलाल जैन अतिथि के रूप में मौजूद थे। प्रधानाध्यापक नयन बाला ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं भामाशाह प्रहलाद झंवर व स्व.श्याम लाल व्यास की स्मृति में संपत व्यास के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। दूरस्थ ग्रामीण अंचल में जाकर जरूरतमंद लोगों की मदद करने के इस पुनीत कार्य की सराहना मुक्त कंठ सराहना की। इस अवसर पर गणमान्य नागरिकों एवं अभिभावकों ने भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा परके संपर्क, सहयोग, संस्कार सेवा ,समर्पण भाव से पूर्ण कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की ! कार्यक्रम का संचालन सेवा प्रमुख संपत व्यास ने किया।