समूह सखियों के प्रशिक्षण का द्वितीय दिवस:
गुलाबपुरा@रामकिशन वैष्णव ||हिंदुस्तान जिंक एवं मंजरी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में सखी परियोजना जिला के हूरड़ा ब्लॉक में 30 गांव में 330 स्वयं सहायता समूह में 3870 महिलाओं के साथ क्रियान्वयन किया जा रहा है सखी परियोजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को संगठित करके उनके संगठनों का निर्माण करना भविष्य में इन संगठनों के माध्यम से आजीविका संवर्धन, महिला सशक्तिकरण के माध्यम से आर्थिक व सामाजिक विकास को सुनिश्चित करना है। इसी सन्दर्भ मे सखी परियोजना के अंतर्गत तीन दिवसीय सम्प्रेषण कौशल, सार्वजनिक अभिव्यक्ति व् नेतृत्व क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण महेश भवन हुरडा मे आयोजित किया जा रहा है | मंजरी फाउंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर शिव ओम ने बताया कि आज दुसरे दिन के प्रशिक्षण में प्रशिक्षक शशिप्रभा द्वारा समूह सखीयो को नेतृत्व क्षमता विकसित करने, अपनी बात को कैसे सार्वजनिक जगहों पर अभिव्यक्त कर सकते है और एक लीडर को कैसे अपनी टीम के साथ काम करना है व नेतृत्व करना है और कैसे टीम को साथ लेकर चलना है इन सभी का समूह गतिविधियों व मनोरंजक खेल के माध्यम से प्रशिक्षण दिया।इस प्रशिक्षण से सभी दीदी अपने जीवन मे सामाजिक समस्याओं को सार्वजनिक जगह साझा कर पाएगी ओर समाज मे अपना खुद का कुछ पहचान बना पाएगी।| इस दौरान मंजरी फाउंडेशन से प्रोग्राम ऑफिसर शिव ओम, पी ए आरुषि शर्मा, मानसी पाण्डे , उदयपुर से शशिप्रभा,कोऑर्डिनेटर राहुल यादव,कविता गोस्वामी, मनीष जोशी, तनु रावत,ममता खटीक, विक्रम राज, चित्तौड़गढ़ लोकेशन से इकराम बिसायती,व हिंदुस्तान जिंक से सुरेश शर्मा ,विमल रांका, बलदेव राठौड़, जसराज रेगर,और लगभग 38 समूह सखियों ने भाग लिया |