सखी उड़ान फेडरेशन व् मंजरी फाउंडेशन के द्वारा गांवों मे शत प्रतिशत टीकाकरण जागरूकता रेली
गुलाबपुरा@मेवाड़ न्यूज़|| हिंदुस्तान जिंक एवं मंजरी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में सखी परियोजना जिला के हूरड़ा ब्लॉक में 30 गांव में 330 स्वयं सहायता समूह में 3870 महिलाओं के साथ क्रियान्वयन किया जा रहा है सखी परियोजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को संगठित करके उनके संगठनों का निर्माण करना भविष्य में इन संगठनों के माध्यम से आजीविका संवर्धन, महिला सशक्तिकरण के माध्यम से आर्थिक व सामाजिक विकास को सुनिश्चित करना है |
इसी सन्दर्भ मे मंजरी फाउंडेशन के सहयोग से गांव इंदिरा का खेड़ा में सौ प्रतिशत टीकाकरण के लिए जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें दिनांक 15 दिसम्बर को होने वाले टीकाकरण शिविर कैंप की सूचना सभी ग्राम वासियों को जागरूकता रैली के माध्यम से दी गई | जिसमे मुख्य अतिथि उपसरपंच उगमा लाल गुर्जर ने लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया तथा वैक्सीन लगवाना सभी के लिए बहुत जरुरी बताया| जिसमे मंजरी फाउंडेशन टीम लीडर नागेंद्र गिरि एवं सी एच ओ मानवेंद्र सिंह गुर्जर , सुखपाल जाट,कोऑर्डिनेटर राहुल यादव तथा वार्ड पंच भागचंद गुर्जर और सखी उड़ान समिति के समूह अध्यक्ष उमा देवी गुर्जर सचिव अमरी देवी कोषाध्यक्ष मीरा देवी तथा समूह सखी माया देवी एवं सी आरपी ओमप्रकाश और अध्यापक हरि शंकर और आंगनबाड़ी स्टाफ सुमित्रा देवी, सुनीता देवी मौजूद रहे|