RPL क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
शनिवार, 25 दिसंबर 2021
क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
चित्तौड़गढ़ जिले की सोनगर ग्राम पंचायत के सोकियां में स्वर्गीय ठाकुर एवं पूर्व शारीरिक शिक्षक जे के स्कूल *रणजीत सिंह* *सोकियाँ* की पुण्य स्मृति में पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता *(RPL) रणजीत सिंह प्रीमियर लीग* प्रारंभ हुई।
यह प्रतियोगिता सोकियाँ क्रिकेट क्लब एवं पल्लवन संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होगी।
इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग लेगी एवं पांच दिन तक प्रतियोगिता चलेगी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि *चंद्रभान सिंह आक्या* विधायक चित्तौड़गढ़ रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मण्डल अध्यक्ष भंवर सिंह खरड़ी बावड़ी, विशिष्ट अतिथि पूर्व उप प्रधान *सीपी नामधरानी
पल्लवन संस्था के संस्थापक
*कुलदीप झाला एवं सदस्य हिमांशु बैरवा रहे ।
वहीं कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत उपरना ओढ़ाकर किया गया ।
इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 11000 एवं उपविजेता को 7000 इनाम के तौर पर दिये जाएंगे ।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व सरपंच सोनगर *रतन भंवर ''सोकियाँ"* ने किया।
इस अवसर पर मोरध्वज चुंडावत ,दुष्यंत चुंडावत,
पूर्व बूथ संयोजक रमेश धाकड़,
बूथ अध्यक्ष लक्ष्मण सुथार ,
जगदीश सिसोदिया ,
बाबूलाल गुर्जर, कालू लाल गुर्जर, भोज राज गुर्जर , देवी लाल सालवी, उदय लाल हजूरी ,
नारायण लाल रावल ,
एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व महिलाएं उपस्थित रही
उद्घाटन मैच सामरिया और नाहरगढ़ के मध्य खेला गया।
मेवाड़ न्युज बस्सी चित्तौड़गढ़ से रतन हंसराज