फूलियाकलां कस्बा चौकी में सीएलजी बैठक का आयोजन
रविवार, 5 दिसंबर 2021
फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़|| फूलियाकलां कस्बा चोकी में थानाधिकारी रामपाल विश्नोई की अध्यक्षता में किया गया। थानाधिकारी विश्नोई ने सभी से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील करते की।
बैठक में थानाधिकारी विश्नोई ने कोरोना को लेकर इतिहायत बरतने के बारे में बताया। साथ ही मास्क के उपयोग को जरूरी बताते हुए मास्क लगाने की अपील की।
बैठक के दौरान थानाधिकारी रामपाल विश्नोई, पूर्व सरपंच शिवरतन पोरवाल, अंजुमन कमेटी सदर हाजी नसरूदीन उस्ता, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष कबीर मोहम्मद, पूर्व विधायक प्रत्याशी छगन लाल रेगर, वार्ड पंच ओमप्रकाश सिंघल सहित सीएलजी सदस्य और ग्रामीण मौजूद रहे।