-->
कहार समाज ने दोज उद्यापन के उपलक्ष में गाजे बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा

कहार समाज ने दोज उद्यापन के उपलक्ष में गाजे बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा

 



शाहपुरा@मेवाड़ न्यूज़ || कहार समाज के बारह सदस्य ने बाबा रामदेव की बारह साल की भक्ति कर दोज व्रत का उद्यापन किया,इसको लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा को श्री राम मंदिर के महंत सीताराम बाबा ने झंडी दिखाकर कलींजरी गेट स्थित बाबा रामदेव के मंदिर से रवाना किया। कलश यात्रा में 51 कुवारी कन्या एवं महिलाए शामिल थी। 


कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने गाजेबाजे के साथ जय श्रीराम, हर हर महादेव, धर्म की जय हो अधर्म की नाश हो आदि जयकारे लगाते हुए कलिंजरी गेट,कुम्हार मोहल्ला,कोठार मोहल्ला,उदयभान गेट सहित कई शहर की गलियों का भ्रमण करते हुए उदयभान गेट स्थित श्री राम मंदिर पहुंचे। जहां यज्ञाचार्य सुनील भट्ट द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ कलशों में जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल मे स्थापित की गई तथा पूर्णाहुति के साथ यज्ञ की समाप्ति कि गई तत्पश्चात महा प्रसादी का आयोजन किया गया।  




इस मौके पर कहार समाज के पंच पटेल कल्लू, नाथू थरावा, नंदा बगरवार, भीमराज कोटिया, पार्षद दुर्गा लाल कहार नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रहलाद कहार, पूर्व उपाध्यक्ष राजू कहार, केशियर सुरेश कहार,सदस्य महावीर पटेल, नारायण, प्रेमा अग्रवारा, जगदीश, देबी, रामप्रसाद कोटिया, देबी बथमी, द्वारका धीवर, राजू साजन, महावीर, राजेश, रमेश राजू कहार सहित कई समाजजन मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article