फलमादा में रक्तदान शिविर का आयोजन
मंगलवार, 21 दिसंबर 2021
गुलाबपुरा@मेवाड़ न्यूज़
जीवन ज्योति रक्तदाता समूह एवं भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत फलामादा के माता जी मंदिर प्रांगण में आयोजित रक्तदान शिविर में पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ एवं स्थानीय सरपंच महिपाल सिंह चुंडावत शिविर का अवलोकन का रक्त वीरों का हौसला बढ़ाया।
प्रधान राठौड़ ने ग्रामीण अंचलों में हर पंचायत बने रक्त पंचायत मुहिम के अंतर्गत संस्था के पदाधिकारियों के द्वारा किए जा रहे नये रक्तदाता तैयार करने के लिए प्रयासों की सराहना करते हुए शिविर में उगम लाल एवं तेजमल पिता दौलत राम जी कुम्हार निवासी हाजियास ने मरणोपरांत नेत्रदान का संकल्प लेने पर इस अनुकरणीय कार्य के लिए आत्मीय आभार प्रकट किया एवं युवा साथियों को इस प्रकार के सामाजिक सरोकार्य से जुड़ने के लिए अपील की।
#mewadnews