रामायण और गीता को घर में रख कर उनका अनुशरण करें
मंगलवार, 14 दिसंबर 2021
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति द्वारा गीता जयंती व शौर्य दिवस कार्यक्रम बिजौलियां प्रखंड में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में दुर्गा वाहिनी प्रखंड संयोजिका कमला गौड़ ने बहनों को श्रीमद्भागवत गीता के बारे में बताते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने कहा है कर्म करें फल की इच्छा नहीं करें।हमें अपने देश ,समाज व राष्ट्र के लिए निरंतर कार्य करते रहना है। हमारे घरों में भी हमें गीता, रामायण, भागवत जैसे ग्रंथ रखने चाहिए उनका अनुसरण करना चाहिए। जिस प्रकार हम ग्रंथों को अपने घरों में रखेंगे आने वाली पीढ़ी उनको देखकर हमारे ग्रंथों के बारे में पढ़ेंगे समझेंगे जीवन में अनुसरण करेंगे। उसी प्रकार के संस्कार हमारे बच्चों में आएंगे। आज ही के दिन बाबरी मस्जिद नाम के ढांचे को हमारे कारसेवकों ने क्षतिग्रस्त किया था । अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है। कार्यक्रम में मिलन केंद्र प्रमुख माया टेलर, चंचल जाटव ,चांदनी जाटव, काजल बारोट ,दीपिका मीणा, राधिका जाटव ,तनीषा कोहली, माधुरी खटीक, लक्ष्मी खटीक, मातृशक्ति प्रखंड संयोजिका रुक्मणी गौड़ ,पूनम शर्मा ,सुनीता खटीक ,लक्ष्मी गौड़ ,सुमन धाकड़ व गीता माली मौजूद रही।