जनजाति सुरक्षा मंच की बैठक आयोजित
शनिवार, 25 दिसंबर 2021
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद द्वारा जनजाति सुरक्षा मंच की एक दिवसीय बैठक का आयोजन शनिवार को तिलस्वां महादेव में किया गया।बैठक में जनजाति समाज के धर्मान्तरण हो चुके लोंगो को आरक्षण के लाभ से बाहर किए जाने तथा धर्मान्तरित हो चुके जनजातीय बंधुओं को वापस हिन्दु धर्म मे लाने पर चर्चा हुई ।इस विषय पर राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के प्रान्त हितरक्षा प्रमुख राधेश्याम भील ने विस्तार से जानकारी दी।साथ ही शिक्षा व रहन सहन पर ध्यान केन्द्रित करने का आह्वान किया।बैठक में हरबहादुर ,रूपचंद भील,पूर्व सरपंच रामचंद्र भील,मांगीलाल भील,धर्मराज भील,नंदलाल भील,हीरालाल भील, सरपंच भागीरथ भील,नानुराम भील ,मांगीलाल भील समाज अध्यक्ष बूंदी उपस्थित रहे।