प्रशासन गांवों के संग शिविर में बैंड-बाजे और डीजे पर प्रतिबंध की मांग
सोमवार, 6 दिसंबर 2021
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।बिजौलियां कलां में आयोजित होने वाले शिविर में बेण्ड बाजे , डी.जे. , साफ़ा और माला के उपयोग को प्रतिबंधित करने की मांग को लेकर भाजपा,विहिप-बजरंग दल और किंगसेना ने उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा गांवो के हर तबके के लोगो को अधिक से अधिक लाभ मिल सके इसके लिए अभियान चलाया गया हैं। परन्तु बिजौलियां उपखण्ड क्षेत्र में राजनेता अपनी राजनीति चमकाने के मकसद से शिविर स्थल पर बेण्ड बाजे , डी.जे. , साफ़ा- माला एवं भाषणो से शिविर का वक्त जाया करते हैं । जिससे शिविर में आमजन के काम समय पर नहीं हो पाते हैं एवं वातावरण भी पूरी तरह से दूषित हो जाता हैं। शिविर में बेण्ड बाजे , डी.जे. , साफा व माला एवं भाषण का आयोजन होता हैं तो इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा।