विद्यार्थियों को जर्सी स्वेटर वितरित किए
शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।उमा जी का खेड़ा पंचायत के शंभूपुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में भामाशाहों द्वारा 90 विद्यार्थियों को जर्सी-स्वेटर वितरित किए गए। संस्था प्रधान मुरारी लाल ने बताया कि भामाशाह रमेश चन्द्र कराड़,केसरीमल,सोहन लाल कराड़, दुर्गा लाल व महेंद्र कराड़ ने विद्यालय में जरुरतमंद सभी छात्र-छात्राओं को जर्सी स्वेटर बांटे। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शंभू लाल कराड़,संस्था प्रधान मुरारी लाल,अभिलाष ,मदन लाल,प्रियंका मीणा, बिट्टू खटीक मौजूद रहे।