पिनाका-ईआर रॉकेट लॉन्चर का सफल परीक्षण
शनिवार, 11 दिसंबर 2021
जयपुर/जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर स्थित पोखरण रेंज में डीआरडीओ ने आज पिनाका-ईआर रॉकेट लॉन्चर का सफल परीक्षण किया। एडवांस नेवीगेशन व कंट्रोल सिस्टम से लैस पिनाका मिसाइल अब सेना में एक दशक से सेवा दे रहे पिनाका की जगह लेगा। डीआरडीओ ने पिनाका रॉकेट लॉन्चर प्रणाली की क्षमता को बढ़ाते हुए इसके उन्नत संस्करण पिनाका-ईआर (विस्तारित रेंज) का सफल परीक्षण किया है। इसके साथ ही पोखरण रेंज पर हुए इस मल्टी बैरल रॉकेट लांचर सिस्टम का परीक्षण पूरा हुआ