प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर में पालिका चेयरमैन काल्या ने पट्टे वितरित किये
शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका में चल रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर में पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने आवेदकों को पटटे वितरित किये गए! एईएन सुखदेव पटेल ने बताया कि शिविरों के माध्यम से अब तक लगभग 132 पट्टे वितरित किये जा चुके है,जिसमें से 115 कृषि भूमि नियमन के व 17 पट्टे 69 के तहत बनाये गए है! इस दौरान जेईन मुकेश शर्मा, कनिष्ठ लिपिक हरिप्रसाद प्रजापति सहित पालिका कर्मचारी मौजूद थे!