भारत विकास परिषद शाखा द्वारा छात्र छात्राओं को कंबल वितरण किऐ!
बुधवार, 15 दिसंबर 2021
गुलाबपुरा ( रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा के तत्वावधान में गांधी विद्यालय के बालिका छात्रावास की छात्राओं हेतु 5 कंबल एवं संस्कृत वैदिक विद्यालय गुलाबपुरा के विद्यार्थियों हेतु 6 कंबल चेतन भुरानी के सौजन्य से प्रदान किए गये ।इस दौरान प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी किशोर राजपाल , संरक्षक सत्यनारायण अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य सत्यनारायण ऐरण , सेवा प्रमुख संपत व्यास ,पूर्व अध्यक्ष महावीर सोनी, निर्मल बंसल, चेतन भुरानी व महादेव मूंदड़ा के अलावा गांधी विद्यालय के सभी शिक्षकगण मौजूद थे। गांधी विद्यालय के प्राचार्य सत्यनारायण अग्रवाल ने एवं वैदिक विद्यालय के आचार्य ऋद्धिक पांडे ने परिषद का आभार व्यक्त किया।