-->
हुरडा में राजकीय चिकित्सालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में आमजन को मिल रही है, चिकित्सा सेवाएं!

हुरडा में राजकीय चिकित्सालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में आमजन को मिल रही है, चिकित्सा सेवाएं!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  ग्राम  हरडा में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर में आम जन को मिली चिकित्सा सेवाएं! 
   हुरडा राजकीय चिकित्सालय परिसर में  मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का  शुभारंभ  ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथ मीणा,  चिकित्सकों ने आयुर्वेद भगवान धन्वंतरी व वीणा वादिनी के छायाचित्र के समक्ष पुष्प माला एवं दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत विशेषज्ञ सेवाओं में फिजीशियन, शिशु रोग, स्त्री रोग, दंत रोग ,नेत्र रोग, आयुष चिकित्सकों की टीम उपस्थित रहकर 48 तरह  की खून की जांच, टीबी, लीवर संबंधी, पेट संबंधी, गुर्दा ,मलेरिया, ईसीजी, कॉमन कैंसर ,प्रसव पूर्व जांच ,आंखों की जांच, सिलिकोसिस कोविड-19 टीकाकरण सहित कुष्ठ रोग की  जांच कर आवश्यक उपचार हेतु दवाइयां देकर आमजन को चिकित्सा सेवा का लाभ दिया जा रहा है ।  शिविर  प्रभारी डॉ भागीरथ मीणा ने बताया कि राज्य सरकार की महती चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में योजना में हर आमजन को उचित उपचार व लाभ मिलेगा। चिकित्सकों ,क्षेत्रिय  जनप्रतिनिधियों, सामाजिक सेवाओं से जुड़े हुए पदाधिकारियों को क्षेत्र में लगाए जा रहे हैं व चिरंजीवी स्वास्थ्य एवं  लाभ की जानकारी हर आम जन तक पहुंचाने की अपील की।
शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ मंजू खन्ना, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. नदीम अहमद, फिजिशियन डॉ. जी एल गुप्ता, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.डी.डी. गुप्ता ,नेत्र रोग विशेषज्ञ विनोद सागर, आयुष डॉक्टर कैलाश चंद्र जांगिड़ जीएनएम रमेश चंद्र लोहार अनवर हुसैन एवं आरबीएसके विभाग डॉ प्रवीण शेख डॉ रमेश सिंह सबल बीपीएम चंद्रशेखर शर्मा बी एन ओ राकेश पारीक  लैब टेक्नीशियन मोहनलाल प्रजापत लालचंद एनसीडी सेल के काउंसलर सांवर लाल पुरोहित  एएनएम बसंती टी एन पुष्पा आचार्य आरबी sk वाहन चालक ओम प्रकाश माली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी सहित चिकित्सा विभाग की टीम सेवाएं दे रहे हैं ! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article