जलदाय व जिले के प्रभारी मंत्री जोशी से पालिका चेयरमैन कालिया ने मुलाकात की!
मंगलवार, 21 दिसंबर 2021
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान सरकार के
जलदाय व जिले के प्रभारी मंत्री महेश जोशी का तीन दिवसीय जिले का दौरा समाप्त होने पर भीलवाड़ा से जयपुर जाते समय मंत्री जोशी अल्प प्रवास के दौरान खारीग्राम मयूर मिल गेस्ट हाउस में रुके।
जहां पर पालिकाध्यक्ष सुमित कालिया ने गुलाबपुरा शहर के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की, एवं आगामी दिनों में विकास कार्य किए जाने को लेकर रूप रेखा बताई है, जिस पर प्रभारी मंत्री ने काल्या की प्लान की सराहना की। इस दौरान जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा, विधिमहाप्रबंधक पवन गुप्ता सहित मौजूद थे।