श्री वैश्य चित्तौड़ा उत्सव भवन का धूमधाम से हुआ उद्घाटन
सोमवार, 13 दिसंबर 2021
बिजौलियाँ(जगदीश सोनी)।श्री वैश्य चित्तौड़ा समाज द्वारा श्री वैश्य चित्तौड़ा उत्सव भवन का उद्घाटन रविवार को बड़े धूमधाम से किया गया । मीडिया प्रभारी शैलेश चित्तौड़ा ने बताया कि रामायण की पूर्णाहुति के बाद विधि-विधान से हवन किया गया।मुख्य वेदी पर एक जोड़े की बोली ₹41000 में स्व. कैलाश चंद, राकेश कुमार , संजय कुमार की ओर से छुड़ाई गई।श्री वैश्य चित्तौड़ा समाज द्वारा संपूर्ण राजस्थान महासभा को सपरिवार आमंत्रित किया गया। जिसमें समाज की समस्त पंचायतों से अतिथि शरीक हुए । महिला मंडल द्वारा कीर्तन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महासभा अध्यक्ष शिवप्रसाद चित्तौड़ा कोटा,विशिष्ट अतिथि कैलाश चित्तौड़ा केशवराय पाटन तथा बिजौलियां भवन निर्माण संरक्षक रामेश्वर चित्तौड़ा द्वारा भवन निर्माण में सहयोग देने वाले चित्तौड़ा समाज बिजौलियां के भामाशाहो ,2 दिवसीय कार्यक्रम की बोली छुड़ाने वाले भामाशाहो का और बाहर से आए अतिथि भामाशाहो का भी सम्मान किया गया। श्री वैश्य चित्तौड़ा उत्सव भवन से शोभा यात्रा के पुनः चित्तौड़ा समाज मंदिर पर पहुंचने के बाद प्रसादी कार्यक्रम हुआ।