कोठिया में विद्यालय प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण प्रारंभ
फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़
कोठियां स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति का दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ प्रधानाचार्य एवं दक्ष प्रशिक्षक धारा सिंह मीणा के मुख्य आप ठीक से आतिथ्य एवं कार्यवाहक प्रधानाचार्य सत्यनारायण खाती की अध्यक्षता एवं राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत जिला अध्यक्ष गोपाल लाल कुमावत के विशिष्ट आतिथ्य में सोमवार को शुभारंभ किया गया! जिसमें पंचायत क्षेत्र के सभी राजकीय विद्यालयों से सदस्यों ने भाग लिया!
मुख्य अतिथि महिला ने कहा कि प्रबंध समिति की सक्रियता से ही विद्यालय का चहुमुखी विकास संभव है!
इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य सत्यनारायण खाती ने एवं प्रधानाध्यापक मदनलाल चोटिया विद्यालय प्रबंधन समिति की भूमिका कार्य दायित्व परिचर्चा की!
प्रबंध समिति सदस्य इदरीश मोहम्मद नीलगर द्वारा पानी की टंकी भेंट की गई। प्रधानाध्यापक अरवत्यार अली द्वारा स्वागत एवं आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम का संचालन सूर्य प्रकाश शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर वार्ड पंच पूसा राम चौधरी ,राम प्रसाद जाट, उमा शर्मा दुर्गा लाल रेगर शरबत बानो, इदरीश मोहम्मद जारोली ,जगदीश प्रसाद, कनक गुर्जर ,लाली देवी जाट, ममता चौधरी सहित सदस्यगण मौजूद थे।