शाहपुरा व गंगापुर में बनेंगे फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट, बनेगी खाद
मंगलवार, 28 दिसंबर 2021
जिला कलक्टर ने 7.25 करोड़ की राशि की दी मंजूरी
भीलवाड़ा। सोमवार को आरयूआईडीपी की सिटी लेवल कमेटी की बैठक जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में परियोजना की विस्तृत प्रजेंटेशन प्रोजेक्ट कन्सल्टेंट मैसर्स एक्सलटेक एण्ड प्रोजेक्ट प्रा.लि. ने शाहपुरा (भीलवाड़ा) और मैसर्स सत्यम कन्सलटेंसी प्रा. लि. द्वारा गंगापुर का प्रस्तुतिकरण किया गया।
आरयूआईडीपी के अधिकारियों ने प्रजेंटेशन के माध्यम से शाहपुरा व गंगापुर के फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट की जानकारी दी। *शाहपुरा शहर में 4.25 करोड़* व गंगापुर शहर में 3 करोड़ की लागत से इनका निर्माण होगा।
जिसकी स्वीकृति जिला कलक्टर द्वारा दी गई।
इस प्लांट के जरिये शौचालय टैंक के गाद से जैविक खाद बनाई जाएगी। अभी तक सेप्टिक टैंक के गाद को टैंको में भरकर खुले में सड़क किनारे गिरा दिया जाता तथा जिससे जहां बड़े पैमाने पर पर्यावरण प्रदूषित होता है और भयंकर बीमारियां फैलने की आशंका रहती है।
ट्रीटमेंट प्लांट से यहां आने वाली गंदगी को निस्तारित कर खाद बनाया जाएगा व पानी को साफ कर दूसरे प्रयोगों में लाया जाएगा।
बैठक में सहाड़ा विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी, सहाड़ा उपखण्ड अधिकारी राजेश सुवालका, शाहपुरा नगर पालिका चैयरमेन रघुनंदन सोनी, गंगापुर नगरपालिका चैयरमेन दिनेश चंद्र तेली सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधगण व अधिकारीगण मौजूद रहे।