ग्राम खारी का लाम्बा विधालय में बच्चों को ऊनी स्वेटर वितरण कर, पौधारोपण किया गया!
मंगलवार, 14 दिसंबर 2021
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम खारी का लाम्बा विधालय में छात्र छात्राओं को ऊनी स्वेटर वितरित कर विद्यालय परिसर में किया पौधारोपण किया गया!
ग्राम पंचायत लांबा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेबारियों की ढाणी में माता सरस्वती के छाया चित्र पर पुष्पमाला एवं दीप प्रज्वलित कर पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनिल मेडतवाल, समाजसेवी बक्सा राम देवासी, घेवर रेबारी द्वारा 15 छात्र छात्राओं को ऊनी वस्त्र स्वेटर प्रदान कर विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। प्रधान राठौड़ ने रेलगाड़ी रूपी विद्यालय भवन का निरीक्षण कर विद्यालय में रंग रोशन व चित्रकला के लिए संस्था प्रधान देवेंद्र वर्मा एवं अध्यापक राहुल खटीक की प्रशंसा करते हुए एवं विद्यालय परिसर मे विकास के लिए में आर्थिक रूप से सहयोग करने वाले भामाशाहो का हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया। संस्था प्रधान ने सभी अतिथियों का माला पहना कर स्वागत कर बताया कि विद्यालय परिसर में चबूतरे के निर्माण में पूर्व पंचायत समिति सदस्य नारायण गुर्जर द्वारा आर्थिक सहयोग किया व राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय नई आबादी एवं रेबारियों की ढाणी विद्यालय परिसर में सरस्वती माता की मूर्ति व छतरी स्थापित करने के लिए जिजीविषा सिखवाल गुलाबपुरा ने सहमति प्रदान की है। सरस्वती मंदिर निर्माण में आर्थिक सहयोग करने के लिए अनिल मेडतवाल द्वारा घोषणा करने पर सभी भामाशाहो का धन्यवाद आभार प्रकट किया।