श्री वैश्य चित्तौड़ा समाज द्वारा शोभा यात्रा का आयोजन
रविवार, 12 दिसंबर 2021
बिजौलियाँ(जगदीश सोनी)।श्री वैश्य चित्तौड़ा समाज द्वारा नवनिर्मितश्री वैश्य चित्तौड़ा उत्सव भवन के उद्घाटन से पूर्व रविवार को शोभा यात्रा का आयोजन किया गया । शोभा यात्रा चित्तौड़ा समाज के मंदिर से प्रारंभ होकर पंचायत चौक, सब्जी मंडी, तेजाजी का चौक होते हुए मंदाकिनी मार्ग स्थित नवनिर्मित भवन पहुंची।मिडिया प्रभारी शैलेश चित्तौडा ने बताया कि शोभा यात्रा के दौरान मुख्य कलश की बोली मदन गोपाल सुरेश चंद द्वारा ₹ 18001 में और घोड़ी की बोली ₹17001 में छुडाई गई।
विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद रामायण पाठ की शुरुआत की गई। समाज द्वारा सबसे वरिष्ठ पुरुष वर्ग में रामकिरण चित्तौड़ा और महिला वर्ग में पुष्पा देवी चित्तौड़ा , निर्माण कमेटी के संरक्षक रामेश्वर चित्तौड़ा और समस्त भवन निर्माण कार्यकारिणी का सम्मान किया गया ।
मंच संचालन महेश कुमार चितौड़ा द्वारा किया गया ।श्री वैश्य चित्तौड़ा उत्सव भवन का उद्घाटन सोमवार को विधि विधान से किया जाएगा ।