पालिका चेयरमैन कालिया ने सीसी रोड़ का लोकार्पण किया!
रविवार, 26 दिसंबर 2021
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजकीय चिकित्सालय के सामने स्थित पालिका की कोलोनी में नवनिर्मित सीसी रोड़ का मुख्य अतिथि पालिका चेयरमैन सुमित कालिया ने लोकार्पण किया ! कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन चेतन पेशवानी ने की एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ नेता पार्षद महावीर लढा, रामदेव खारोल, लक्ष्मीलाल धम्माणी, रीजनल प्रेस क्लब अध्यक्ष टीकम हेमनानी, पत्रकार राजकुमार जैन मौजूद थे! कार्यक्रम में पालिका चेयरमैन कालिया ने कहा कि शहर में विकास के कार्य सभी जगह गुणवत्ता के साथ हो रहे हैं, सभी जगह सडकों का निर्माण करवाना हमारी जिम्मेदारी है, शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य अंतिम चरण में है! पूर्व पालिका चेयरमैन चेतन पेशवानी कहा कि शहर में सबसे ज्यादा जनता के कार्य कांग्रेस बोर्ड में हुएं व किये जा रहे है! इस दौरान भूपेंद्र त्रिवेंदी, केडी मिश्रा, निहाल चंद संचेती, विरेंद्र लोढ़ा, विनोद पुरोहित, हरिश गगवानी, गुलशन मेठानी, मुकेश मेठानी, एडवोकेट सतीश पाराशर, सहित मौजूद थे!