भाजपा जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी भील का देवलोक गमन
मंगलवार, 28 दिसंबर 2021
भीलवाड़ा। जिले मे बनेडा क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य निर्वाचन क्षेत्र 32 से रिकॉर्ड मतो विजय हुई भाजपा जिला परिषद सदस्य श्रीमती सुनीता देवी भील का सोमवार रात देवलोक गमन हो गया।भीलवाड़ा आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष एवम भाजपा अनूसूचित जनजाति मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष नारुलाल भील की धर्मपत्नी श्री सुनीता देवी भील महिला भीलवाड़ा जिला प्रमुख पद की प्रमुख दावेदार थी। श्रीमती सुनीता देवी भील के देवलोक गमन समाचार से भील समुदाय तथा राजनैतिक हल्के मे शोक व्यक्त किया जा है। भील समुदाय के आला सामाजिक नेता नारुलाल भील तथा उनके भील संगठन सहयोगीयो के प्रयास से अभी भीलवाड़ा मे भील समुदाय छात्रावास की भूमि का सरकार ने आवंटन किया था।नारुलाल भील ने बीते एक दशक मे भाजपा से बडी संख्या में भील समुदाय को जोडने-समर्थन दिलाने में भीलवाड़ा जिले सहित आदिवासी बाहुल्य डूगंरपुर-बासंवाड़ा मे उल्लेखनीय योगदान दिया है।