-->
सौरभ अजमेरा आईसीएआइ के वेस्टर्न रीजनल काउंसिल का चुनाव जीते!

सौरभ अजमेरा आईसीएआइ के वेस्टर्न रीजनल काउंसिल का चुनाव जीते!

  गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)    भीलवाड़ा {भोजरास के पू० सरपंच स्व० रामनिवास जी(मानजी)के पोते पू० सरपचं महावीर अजमेरा के पुत्र ) सी० ए० सौरभ अजमेरा  आई॰सी॰ए॰आई॰ के वेस्टर्न रीजनल काउन्सिल का चुनाव जीते।
भीलवाड़ा के गुलाबपुरा(भोजरास) के निवासी सी॰ए॰ सौरभ अजमेरा 4 दिसम्बर को हुवे आई॰सी॰ए॰आई॰ के वेस्टर्न इंडिया के रीजनल काउन्सिल के चुनाव में विजयी हुवे । उक्त चुनाव में 45 उम्मीदवारों ने दावेदारी की थी जिसमें से 21 रीजनल काउन्सिल सदस्य चुने गए जिसमें से एक सौरभ अजमेरा भी है । सौरभ हाल मुक़ाम मुंबई में बोरिवली रहते है एवं पिछले 7 वर्षों से मुंबई में सी॰ए॰ कार्य की प्रैक्टिस कर रहे है । उक्त चुनाव में ...... सी॰ए॰ सदस्यों ने मतदाता के रूप में भाग लिया । सी॰ए॰ के चुनावो में प्रीफ़्रेंस सिस्टम से वोटिंग होती है । सम्पूर्ण भारत में आई॰सी॰ए॰आई॰ के 5 रीजन है जिसमें से एक वेस्टर्न रीजन भी है जिसमें महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा राज्य आते है । लंबे अरसे बाद मुम्बई में रह रहे भीलवाड़ा के सी.ए. वासियों को यह उपलब्धि हासिल हुई जिससे सभी में हर्ष का माहौल है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article