जयपुर हीरक जयंती समारोह में क्षेत्र के सैकड़ों राजपूत सरदारों ने भाग लिया!
बुधवार, 22 दिसंबर 2021
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) जयपुर हीरक जयंती समारोह में
हुरड़ा तहसील से 10 बसें एवं निजी कारो गाड़ियां सैकड़ों राजपूत सरदारों ने भाग लिया! राजपूत समाज के सरदारों ने जयपुर के लिए कूच के लिए जयपुर में स्थित श्री भवानी निकेतन में चल रहे है क्षत्रिय युवक संघ के 75 वे. स्थापना दिवस पर हीरक जयंती क्षत्रिय महाकुंभ में शामिल होने के लिए सभी बसों एवं कारों से पूर्व पालिका अध्यक्ष करतार सिंह राठौड़, क्षत्रिय महासभा भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष एवं पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह राठौड़ जामोला व सरपंच भवानी सिंह राठौड़ रूपाहेली , फलामदा सरपंच महिपाल सिंह राठौड़ , कानिया सरपंच देवेंद्र सिंह राठौड़ , अंटाली सरपंच दुर्गा सिंह राठौड़ , खारी का लाम्बा उपसरपंच भूपेंद्र सिंह राठौड़ ,पार्षद लोकेंद्र सिंह राठौड़ एवं पूर्व सरपंच टोकारवाड हेमेंद्र सिंह राठौड़ व पूर्व युवा मोर्चा उपाध्यक्ष लड्डू बन्ना रूपाहेली के सानिध्य में गुलाबपुरा 29 मील चौराया से सभी समाज के बन्दुओ व मातृ शक्तियों से शिष्टाचार भेंट की व सभी समाज के बंधुओ को जोश के साथ विदा किया बड़ी संख्या में गुलाबपुरा रूपाहेली, बडला ,सनोदिया, अटाली, कानियां ,खेजड़ी , टोकरवाड से बढ़-चढ़कर सभी क्षत्रियो ने बड़े अनुशासन से महाकुंभ में हिस्सा लिया!