सीआर मीणा ने बांटी खेल सामग्री
गुरुवार, 23 दिसंबर 2021
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।पंचायत समिति सदस्य नरेश मीणा द्वारा कांस्या ग्राम पंचायत क्षेत्र के 35 खेल प्रेमी छात्रों को ट्रैक सूट, बेट और बॉल भेंट की गई।मीणा ने बताया कि इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए पंचायत क्षेत्र के सभी खेल प्रेमी छात्रों को खेल सामग्री भेंट की जाएगी।इस दौरान राधेश्याम मीणा,अनिल बलाई,श्याम गाडोलिया,रमेश हरिजन,धर्मराज बंजारा, बजरंग अहीर मौजूद रहे।