तुलसी विवाह के पूर्व निकाली शोभायात्रा
सोमवार, 13 दिसंबर 2021
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।थडोदा में तुलसी शालिग्राम विवाह के तहत कलश यात्रा निकाली गई जो कुकड़ेश्वर महादेव से प्रारम्भ हो कर मुख्य मार्ग से होती हुई थडोदा पहुंची।शोभायात्रा का छोटी बिजौलियां ग्राम वासियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
साथ ही रविवार को विशाल भजन संध्या का आयोजन भी किया गया।सरपंच राजेश कुमार धाकड़ ने सभी अथितियो का स्वागत किया। गायक कलाकार गोकुल शर्मा, बबलू राजस्थानी, काजल मेहरा,डांसर अनोखी राजस्थानी, छाया,कॉमेडी दिनेश छैला ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी।