क्षत्रिय राजपूत समाज के चिंतन शिविर में सैकड़ों युवा सरदार वाहन रैली के साथ बिजयनगर पहुंचे!
रविवार, 26 दिसंबर 2021
गुलाबपुरा ( रामकिशन वैष्णव ) स्थानीय क्षेत्र से
क्षत्रिय राजपूत समाज के उत्थान के लिए विजयनगर में आयोजित क्षत्रिय चिंतन शिविर समारोह शामिल होने के लिए सैकड़ों राजपूत युवा सरदारों ने वाहन रैली के रूप में रवाना हुए! वाहन रैली को पूर्व पालिका चेयरमैन, भाजपा नेता करतार सिंह राठौड़, पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ,फतेह सिंह सोलंकी, महेंद्र सिंह राठौड़ जामोला, शेर सिंह चुंडावत ने केसरिया ध्वज दिखाकर रवाना किया।
क्षत्रिय समाज के सभी युवाओं व क्षत्रियों ने मेवाड़ी केसरिया साफा बांधे हुए गुलाबपुरा शहर के मुख्य मार्गो से रैली निकालते हुए 29 मील चौराहे रोड से बिजयनगर कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान किया।