समाज के लिए भूमि आवंटन की मांग
गुरुवार, 9 दिसंबर 2021
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।सनाढ्य समाज विकास संस्थान बिजौलियां द्वारा प्रशासन गाँवो के संग अभियान फॉलोअप शिविर में उपखंड अधिकारी (शिविर प्रभारी) सीमा तिवाड़ी को ज्ञापन सौंप कर समाज के लिए भूमि आवंटन की मांग की गई।इस मौके पर सनाढय समाज के संरक्षक रामचंद्र सनाढ्य , बसन्ती लाल, रामनारायण,सचिव पुरुषोत्तम,महामंत्री राजेश पुरोहित, कोषाध्यक्ष योगेश पुरोहित लोकेश , रामबाबू ,ओम प्रकाश ,नगेन्द्र ,नारायण ,अमित , संजय , लोकेश ,भूपेश , वैभव दीपक शर्मा,डब्बू व समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।