ग्राम कंवलियास में प्रधानाचार्य के सेवानिवृत्त पर कार्यक्रम आयोजित!
गुरुवार, 23 दिसंबर 2021
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती
ग्राम पंचायत कंवलियास के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सनोदिया में कार्यरत प्रधानाध्यापक के पद पर पुरुषोत्तम आमेटा के सेवानिवृत्त मेंकार्यक्रम मुख्य अतिथि पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, नवग्रह आश्रम के संस्थापक महिपाल चौधरी ,अध्यक्ष स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि राम प्रसाद कुमावत, विशिष्ट अतिथि जाल खेड़ा उपसरपंच राजमल गुर्जर, शूटिंग सचिव जिला राइफल संघ भगवत सिंह कानावत ,अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज यूनुस मोहम्मद, सावर लाल भील जिला अध्यक्ष भील समाज भीलवाड़ा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नारायण लाल गुर्जर ,SDMC शिवराज तेली, रेवत सिंह राठोड ,नरेंद्र सिंह राठोड , विजेंद्र सिंह राठोड , भैरू सिंह राठोड , राम सिंह राठोड , देवकरण सिहं कानावत ,अमर चंद गुर्जरयूथ बिग्रेड ,ब्लॉक यूथ कॉन्ग्रेस उपाध्यक्ष राजकुमार बेरवा के अतिथि मे स्वागत एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के भामाशाह दयाराम तेली ,देवकरण रावत ,अमर चंद गुर्जर, महिपाल चौधरी का मुख्य अतिथि प्रधान राठौड ने माला एवं सिरोपा बंधुओं का स्वागत अभिनंदन किया। प्रधान राठौड़ ने सभी का धन्यवाद प्रकट करते हुए बताया कि समाज को सही दिशा देने में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। कोरोना काल में शिक्षकों का अहम योगदान के सराहना करते हुए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण ओलंपियाड के अंतर्गत ग्रामीण अंचलों में प्रतिभावान छात्रों की खोज में सहयोग करने की अपील करते हुए स्थानीय विद्यालय के लिए 3.50 लाख का मॉडल शौचालय बनवाने की घोषणा की। इस कार्यक्रम मैं कैलाश शर्मा ,लाल खारोल ,गोपाल लाल भील ,बंशीलाल गुर्जर कई शिक्षाविद रहे मौजूद।मंच संचालन स्थानीय विद्यालय के श्री किशन चौधरी शिवपाल पुनिया ,अशोक शर्मा, जीवराज गुर्जर के द्वारा किया ।