पूर्व चेयरमैन नेता प्रतिपक्ष गुर्जर के खिलाफ राजकार्य बाधा का पुलिस में दर्ज मुकदमा मामले में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा
शनिवार, 4 दिसंबर 2021
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) पूर्व नगर पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर के खिलाफ, पालिका जेईन मुकेश शर्मा ने शिविर में अभद्र व्यवहार करने के मामले में पुलिस में राजकार्य बाधा में मुकदमा दर्ज करने पर शनिवार को भाजपा पालिका पार्षदों व भाजपा मंडल, महिला मंडल एवं युवा मोर्चा ने झूठे मुकदमें लगाने का आरोप लगाते हुए विरोध स्वरूप रैली निकाल कर महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन उपखंड कार्यलय में एसडीएम को सौपा।
ज्ञापन में बताया कि पूर्व चेयरमैन, नेता प्रतिपक्ष धनराज गुर्जर नगर पालिका शिविर में गये थे, वहाँ मौजूद जेईन मुकेश शर्मा ने जानकारी देने से मना कर दिया, कहा कि चेयरमैन सुमित काल्या ने जानकारी देने से मना कर रखा है, ज्ञापन बताया कि जेईन शर्मा ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए राजकीय सेवा में होते हुए भी पूर्व चेयरमैन नेता प्रतिपक्ष गुर्जर को जानकारी नहीं दी गई। जिस पर नेता प्रतिपक्ष गुर्जर ने अपना विरोध दर्ज करवाया तो इस मामले में जेईन शर्मा ने चेयरमैन काल्या के कहने व दबाव में आकर नेता प्रतिपक्ष गुर्जर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है, जो झूठा है राजनीतिक षड्यंत्र है, वापस लिया जावे।
ज्ञापन देने वालों पालिका उपाध्यक्ष व भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट सावरनाथ योगी, पार्षद बलवीर मेवाडा, रघुवीर वैष्णव, हरिश शर्मा, पार्षद गोपेश मेठानी, महादेव जाट, रोहित चौधरी, हेमंत प्रजापति, रामदेव बैरवा, महेंद्र सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण साहडा, एडवोकेट रेखा चौहान, अनुराग कांकरिया, ओम दाधीच, जीवतराम मेठानी, मुन्ना भाई, मो.आरीफ, अमिर खान, एडवोकेट दीपक गर्ग, प्रकाश सैन, कान सिंह, गोपाल शर्मा, किशन गुर्जर, देशराज चौधरी, सहित मौजूद थे।