ब्लॉक स्तरीय कृषक प्रशिक्षण शिविर आयोजित
मंगलवार, 21 दिसंबर 2021
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।आत्मा योजनान्तर्गत दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कृषक प्रशिक्षण 20 व 21 दिसम्बर को कार्यालय सहायक कृषि अधिकारी बिजौलिया में आयोजित किया गया। जिसमें 30 कृषकों ने भाग लिया। उदयलाल कोली सहायक कृषि अधिकारी बिजौलिया के नेतृत्व में पशु चिकित्साधिकारी डॉ. दुर्गालाल वर्मा ने मौसमी बीमारियों से पशुओं के बचाव ,कीट व्याधि की जानकारी दी। कृषि व्याख्याता हीरालाल धोबी ने रबी और उद्यानिकी फसलों की तकनीकी जानकारी दी। पूर्व सहायक कृषि अधिकारी दिलदार सिंह ने जैविक कृषि एवम् जीरो बजट खेती के बारे में बताया। इस अवसर पर कृषि पर्यवेक्षक नानालाल धाकड़,विमला खटीक, कृष्णा धाकड़ ,रसीला धाकड़ ने नैनो यूरिया, सुपर कम्पोस्ट , केंचुआ खाद, उर्वरक प्रबंधन आदि की जानकारी दी। अंत में ज्ञानार्जन परीक्षा ली गई जिसमें प्रथम स्थान पर मोहनलाल धाकड़ नयागांव, द्वितीय स्थान पर तुलसीराम भील मानगढ़, तृतीय स्थान पर रमेशचंद्र धाकड़ सदारामजी का खेड़ा रहे। जिन्हें पारितोषिक दे कर प्रोत्साहित किया गया।