सीडीएस बिपिन रावत को दी श्रद्धाजंलि
सोमवार, 13 दिसंबर 2021
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कांस्या में सोमवार को शहीद सीडीएस बिपिन रावत समेत सभी हुतात्मा सैन्याधिकारियों को ग्रामवासियों द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।पंचायत समिति सदस्य नरेश मीणा, श्यामलाल गाडोलिया, रामप्रसाद एरवाल, मनोज भील, रामलाल भील,बालु भील, धर्मराज तेली,अंकित हरिजन, पप्पू ओड, सत्तू भील,मांगीलाल भील, धर्मराज भील, अनिल हरिजन, जगदीश भील,मोहन भील, शिवा ओल्ड, महेंद्र बंजारा,कैलाश भील, राजू हरिजन, पन्ना ओड, शिवा भील व ग्रामवासी मौजूद रहे।