-->
प्रधान राठौड़ व पूर्व चेयरमैन पेशवानी ने बदनोरा जाट समाज के अध्यक्ष व भामाशाह नागर का स्वागत अभिनंदन किया!

प्रधान राठौड़ व पूर्व चेयरमैन पेशवानी ने बदनोरा जाट समाज के अध्यक्ष व भामाशाह नागर का स्वागत अभिनंदन किया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) बदनोरा जाट समाज के खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर समाज के अध्यक्ष महावीर स्वामी व आगूंचा
सरपंच प्रतिनिधि ,समाजसेवी व भामाशाह जितेंद्र नागर द्वारा तीर्थ एवं धार्मिक नगरी मध्य प्रदेश राज्य के सेमली ग्राम में हाटकेश्वर महादेव धाम पर परम पूजनीय गुरुदेव कमल किशोर जी नागर के मुखारविंद से छः दिवसीय श्रीमद्भागवत गीता का भव्य आयोजन किया गया। नागर परिवार द्वारा इस ऐतिहासिक एवं पुण्य आयोजन कर  गुलाबपुरा आने पर एडवोकेट फिरोज खान के ऑफिस  पर पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, पूर्व पालिका अध्यक्ष चेतन पेसवानी ,विधि सलाहकार फिरोज खान, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि विजय जायसवाल,  रामेश्वर प्रसाद सोनी,  सुरेश चंद्र सोनी ने माला एवं साफा बंधवा कर स्वागत अभिनंदन किया । जितेंद्र नागर ने  बताया कि कालीसिंध नदी के किनारे श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसमें प्रतिदिन 40 से 50 हजार श्रद्धालु भक्तिमय   हो कर कथा सुनते थे। पंचायत समिति हुरडा क्षेत्र से हजारों श्रद्धालुओं ने इस पुण्य भव्य आयोजन में भाग लेकर पुण्य प्राप्त कर सफल बनाया है इसके लिए  सभी भक्त जन एवं श्रद्धालुओ का हार्दिक धन्यवाद व आभार  प्रकट किया। बदनोरा जाट समाज के अध्यक्ष महावीर स्वामी ने प्रतियोगिता में पधारे सभी जाट समाज  जनप्रतिनिधिगण एवं समाज के  गणमान्यजनों   ,भामाशाह, पालिका प्रशासन एवं प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग सहित  प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों द्वारा अनुशासन के साथ भाग लेने पर धन्यवाद आभार प्रकट किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article