अनुराग अध्यक्ष ,पारोल सचिव मनोनीत
शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021
बिजौलियाँ(जगदीश सोनी)। जैन क्लब की बैठक शुक्रवार को पार्श्वनाथ तीर्थ क्षेत्र पर आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से अनुराग जैन (ठग) को अध्यक्ष व सचिव पद पर पारोल जैन को मनोनीत किया गया। बैठक में प्रदीप पटवारी, राहुल सेठिया, अविचल पटवारी, अनुराग बगडा, प्रियांशु जैन, आयुष, रजत, कपिल, मंहक, अंशुल जैन, सिमरन, चेतना व साक्षी जैन सहित कई सदस्य मौजूद रहे।