-->
क्षत्रिय राजपूत समाज के चिंतन शिविर को लेकर पदाधिकारियों की बैठक आयोजित!

क्षत्रिय राजपूत समाज के चिंतन शिविर को लेकर पदाधिकारियों की बैठक आयोजित!

  गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम खारी का लाम्बा में आगामी 26 दिसंबर को आयोजित होने वाली चिंतन शिविर को लेकर  क्षत्रिय राजपूत समाज की बैठक  महेंद्र सिंह जाखंली, DTO वीरेंद्र सिंह राठौड़, कमोद बाईसा , प्रधान संरक्षक देवेंद्र सिंह, विक्रम सिंह राठौड़ के सानिध्य में आयोजित की गई। क्षत्रिय समाज की सरदारों ने 26 दिसंबर 2021 को आयोजित होने जा रहा विजयनगर में क्षत्रिय समाज के उत्थान के लिए 
राजऋषि समता राम जी महाराज के आतिथ्य में समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों एवं  कुप्रथाओं के उन्मूलन एवं इन पर दुरप्रयोग होने वाले धन का अपने बच्चों की शिक्षा में रोजगार पर सदुपयोग कर अपने परिवार एवं समाज को आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत करने से संबंधित विषय पर क्षत्रिय चिंतन शिविर का आयोजन होगा, जिसमें सभी बुजुर्ग, युवा, क्षत्राणियों  को इस शिविर में भाग लेकर, अपने विचारों की प्रस्तुति करने का आह्वान किया। पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ने सभी राजपूत सरदारों का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत अभिनंदन करते हुए बताया कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को समाज में संगठित होकर एवं शिक्षित होकर ऐसी परंपराओं का हमेशा के लिए जड़ मूल नष्ट कर समाज में जागृति लाने के लिए हम सभी एकजुट होकर इस विषय पर चिंतन कर सफलता हासिल करनी है। 22 जनवरी को जयपुर में होने वाली हीरक जयंती एवं विजय नगर में क्षत्रिय चिंतन शिविर में अधिक से अधिक क्षत्रिय व क्षत्राणियों को शिविर में लाने के लिए आश्वस्त किया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त मेजर अर्जुन सिंह राठौड़, गणपत सिंह राठौड़, मिट्ठू सिंह राठौड़, छत्रपाल सिंह राठौड़, आजाद सिंह राठौड़, शिव सिंह राठौड़ योगेंद्र पाल सिंह राठौड़ ,नगेंद्र सिंह राठौड़, भूपेंद्र सिंह राठौड़ शंभू सिंह राठौड़ आदि राजपूत सरदार मौजूद थे! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article