अंकित का टेक्सास कम्पनी में हुआ चयन
गुरुवार, 2 दिसंबर 2021
बिजौलियाँ(जगदीश सोनी)। छोटी बिजौलियाँ निवासी अंकित धाकड़ का टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स अमेरिका की कम्पनी में 28 लाख रुपये के पैकेज में चयन होने से गांव और समाज मे खुशी व्याप्त हैं। छोटी बिजौलियाँ ग्राम के किसान महेन्द्र धाकड़ के पुत्र अंकित धाकड़ आईआईटी कानपुर से एमटेक कर रहे है। अंकित का हाल ही में अमेरिका की टेक्सास कम्पनी में 28 लाख के वार्षिक पैकेज में प्लेसमेंट हुआ है जो कम्पनी के बेंगलुरु में एनालॉग डिजाइन इंजीनियर के पद पर कार्य करेंगे।अंकित ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, दादा-दादी, पत्नी, गुरुजनों व मित्रों को दिया है।