पुलिस थानाधिकारी मीणा ने सीएलजी सदस्यों की बैठक ली!
रविवार, 5 दिसंबर 2021
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस थाने में छ: दिसंबर को लेकर थानाधिकारी सतीश मीणा ने सीएलजी की बैठक ली। बैठक में थानाधिकारी सतीश मीणा ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह या कोई बात हो तो तुरंत थाने में सूचित करें तथा आपसी सौहार्द भाईचारा क़ायम करें।
इस दौरान पूर्व चेयरमैन कान्ता बाहेती, रतनलाल चौरडिया, पूर्व पार्षद धनराज बैरवा, अविनाश मेवाडा, जीवतराम मेठानी, विकास आचार्य, मुन्ना भाई, सहित सीएलजी सदस्य मौजूद थे।