धूमधाम से सम्पन्न हुआ तुलसी संग ठाकुर जी का विवाह
मंगलवार, 14 दिसंबर 2021
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। थडोदा ग्राम में मंगलवार को तुलसी व शालिगराम भगवान के विवाह का कार्यक्रम धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर उमा जी का खेड़ा से हाथी , ऊँट व बैलगाड़ियों के साथ भव्य रथ में भगवान शालिगराम की बारात थडोदा ग्राम पहुंची।जहां ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों व बैंड बाजे के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तथा विधि विधान से तुलसी संग ठाकुर जी का विवाह संपन्न हुआ। इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख इंजी. कन्हैयालाल धाकड़,पूर्व विधायक विवेक धाकड़,जिप सदस्य अंकित तिवाड़ी,उप प्रधान कैलाश धाकड़,पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल धाकड़,थडोदा सरपंच राजेश धाकड़, गोपालपुरा सरपंच रामलाल धाकड़,चाँद जी की खेडी सरपंच मोहन लाल धाकड़, उमा जी का खेड़ा सरपंच चन्द्ररेखा धाकड़, सलावटिया उपसरपंच वीरेन्द्र धाकड़ सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।वहीं बिजौलियां तेजाजी के चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ठाकुर जी की बारात का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।इस दौरान विधायक गोपाल खंडेलवाल,पूर्व विधायक बद्री प्रसाद गुरुजी,सरपंच पूजा चन्द्रवाल,सीआर हितेंद्र सिंह,शिव चन्द्रवाल,जिला उपाध्यक्ष संजय धाकड़,मण्डल अध्यक्ष मनोज गोधा,महामंत्री विट्ठल तिवाड़ी,अनिल खटीक,भाजयुमो अध्यक्ष शेखर चन्द्रवाल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।