-->
राजस्व कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट ने अखिल मेवाड़ जाट समाज की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया

राजस्व कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट ने अखिल मेवाड़ जाट समाज की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)     अखिल मेवाड़ जाट समाज की 27 वीं दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का राजस्व कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट ने उद्घाटन किया! राजस्व कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट का गुलाबपुरा पहुंचने पर जाट छात्रावास नया जोरावरपुरा में समाज द्वारा स्वागत किया गया व टेलीफोन एक्सचेंज चौराहे पर पूर्व चेयरमैन चेतन पेशवानी के आॅफिस पर नगर कांग्रेस कमेटी व ब्लॉक कमेटी द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया! बाद में गांधी विधालय में बदनोरा जाट समाज हुरड़ा गुलाबपुरा के तत्वाधान  में   हो  रही 27 वीं  खेलकूद   प्रतियोगिता का    राजस्व मंत्री  जाट ने उद्घाटन किया व बदनोरा जाट महासभा द्वारा मंत्री जाट सहित अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया! राजस्व मंत्री जाट ने नवग्रह का हंस नामक पुस्तक का विमोचन किया! उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री जाट ने   खिलाड़ियों को खेल खेल की भावना से खेलने को कहा व सामाजिक उत्थान के लिए समाज में कुरीतियों को मिटाने एवं सयुंक्त परिवार को बढ़ावा देने तथा मंत्री जाट ने कहा कि  बंदुक, लाठी का अब समय नहीं है, अब कलम का समय है,  गांवों के छोटे मोटे झगड़े, विवाद  पुलिस, कोर्ट में नहीं जाकर अपने गाँव के ही पंच पटेल आपसी समझाईश से निपटने की पहल  करना चाहिए! राजस्व मंत्री जाट ने कहा कि किसानों को आज के समय के अनुसार खेती व डेयरी में बदलाव करें, खेती व   डेयरी के नये नये नवाचारों से काम करने चाहिए जिससे फायदा होगा!, सरकार भी किसानों के लिए काई कार्य कर रही है,  , तथा  राजस्व संबंधित सभी तरह की किसानों की समस्याएं दूर करने का प्रयास किया जायेगा! कार्यक्रम में अजमेर डेयरी चेयरमैन रामचंद्र चौधरी सहित ने भी संबोधित किया! प्रतियोगिता में  भीलवाडा, चितौड़, राजसमंद, उदयपुर की  40 टीमें  ले रही है !   दो दिवसीय प्रतियोगिता में कब्बड्डी, वालीबाल व एथलेटिक्स  प्रतियोगिताए  होगी।  समारोह में  पूर्व  मंत्री डॉक्टर रतनलाल जाट, डेयरी चेयरमैन अजमेर रामचंद्र चौधरी,  कपासन विधयक  , चित्तौड़ डेयरी अध्यक्ष बद्री लाल जाट नवग्रह आश्रम के हंसराज चौधरी, मोतीराम आर एस,  पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, गुमाना राम एडिशनल एसपी, औकार जाट, महावीर स्वामी,रामनारायण रणवा, पुखराज जाट, रामकुमार चौधरी  सहित कई जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी है मौजूद थे ।  राजस्व मंत्री रामलाल जाट का  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुलाबपुरा आगमन पर  प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ , पालिका अध्यक्ष सुमित काल्या,  पूर्व पालिकाध्यक्ष चेतन पेशवानी, , केदार तोषनीवाल, महावीर लढा, रामदेव खारोल , लक्ष्मी लाल धमानी,   फिरोज खान, अविनाश मेवाड़ा  , रईस मोहम्मद , मधुसूदन पारीक,  सहित कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article